Congress President Election: अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हुये गहलोत, इन दिग्गजों के नामो पर हो रही हैं चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर चल रही उथल पुथल के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चुनाव की रेस से बाहर हो गये हैं. सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने से इंकार कर दिया था. जिससे की पार्टी आलाकमान नाराज़ था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब पार्टी दूसरे विकल्प की खोज में लग गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद की रेस में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भी नहीं है. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नाम पर पार्टी विचार कर रही है.
आपको बट दें कि, अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद खाली होने वाला था. वहीं इस पद के लिए पार्टी आलाकमान की पहली पसंद सचिन पायलट (Sachin Pilot) थे. लेकिन अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले विधायकों को सचिन पायलट मुख्यमंत्री के तौर पर किसी भी हाल में मंजूर नहीं थे. ऐसे में पार्टी के कई विधायकों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी भी दी थी. रविवार को राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी थी, लेकिन अशोक गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आये .उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के आवास पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने चले गये थे.
वहीं इस मामले को लेकर गहलोत खेमे के विधायकों से अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बात करने की कोशिश की थी. लेकिन विधायकों ने बात करने से मना कर दिया था. बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. वहीं एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News